Aapkedwar news–ajay ahirwar
टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर, प्रथम हिंदु राष्ट्र के संस्थापक, महाराजा खेतसिंह जी की 884 वीं जन्मजयंती बड़े हर्ष के साथ मनाई जहां , नगर, जिले के सभी सम्मानित, जन प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, समाज के युवा वर्ग ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर, सम्मान किया, साथ ही, कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, महिलाओं ने बड़ी संख्या में गीत गायन किया इसके पश्चात् निरंतर भंडारा, चलाया गया, कार्यक्रम संयोजक,युवा क्षत्रिय खंगार समाज के, युवा वर्ग ने किया, जिसमें कार्यक्रम देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह राय, प्रशांत सिंह राय, शक्ति सिंह राय,अंशुल राय,राजा राय,ब्रजेन्द सिंह , संजय सिंह खंगार, रवि राय,आदित्य राय,मेडी अशोक राय, रामदयाल खरगापुर,अरविंद राय, मोहित राय, जितेन्द्र कुंडेश्वर,राजु पैतपुरा, राघवेन्द्र राय, विक्रम सिंह राय, धर्मेंद्र राय , आदित्य नारगुढा. आदि ।