स्पेशल डीजीपी महिला सुरक्षा ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 कानून व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियो ने रखे सुझाव

 ग्वालियर 28 जनवरी। महानिदेशक(महिला सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव(भापुसे) द्वारा कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाकर कानून व्यवस्था के संबंध में उनसे सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक मेें  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  सांसद  भारत सिंह कुशवाह,  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक  साहब सिंह गुर्जर, बीजेपी जिला अध्यक्ष  जयप्रकाश राजौरिया उपस्थित रहें। 


बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों से कानून व्यवस्था के संबंध में सुझाव प्राप्त किये गये। प्राप्त सुझाव में नशे पर रोकथाम, बस्तियों में पुलिस की पेट्रोलिंग, पुलिस चौकी का निर्माण, अस्पतालों में डॉक्टर  के साथ होने वाले विवाद की रोकथाम हेतु पुलिस व्यवस्था, किराये से रहने वालों का चरित्र सत्यापन तथा यातायात व्यवस्था, लेफ्ट टर्न, यू टर्न आदि एवं वाहनों पार्किंग के संबंध में सुझाव दिये गये। 
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने उपस्थित सभी  जनप्रतिनिधिगणों द्वारा दिये गये सुझाव पर गंभीरता से विचार करने का अश्वासन दिया गया और बैठक में आकर अपना अमूल्य समय देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला

 नारेबाजी कर जताया विरोध

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 

टीकमगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा जाती सूचक शब्द एवं महाकुम्भ को लेकर की गई अभद्र  टिप्पणी को लेकर  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा टीकमगढ़ के साथ पूर्व विधायक राकेश गिरी ने मंगलवार को शहर के अस्पताल चौराहे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया एवं जमकर नारेबाजी की। 

पूर्व विधायक राकेश गिरी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के द्वारा कुंभ को लेकर वक्तव्य दिया गया है उसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा टीकमगढ़ द्वारा पुतला दहन आयोजित किया गया। 

जिसको लेकर हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की एवं उनका विरोध जताया। 

उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही हिंदू विरोधी रही है और हमेशा हिंदुओं का विरोध किया है यदि अगर मल्लिकार्जुन खड़गे सभी हिंदुओं एवं जनता से माफी नहीं मांगते तब तक जनता उनको माफ करने वाली नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कुंभ को लेकर धर्म को लेकर जो बख़्तब दिया गया यह बहुत ही निंदनीय है, यह सनातन धर्म का अपमान है हिंदुओं का अपमान है। कुंभ का अपमान है। उन्होंने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। 

मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से कहना चाहता हु कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिंदुओं का विरोध किया है इसलिए वह कुंभ में जाकर स्नान कर ले तो उनके पूरे पाप समाप्त हो जाएंगे। 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी,प्रतंद्र सिंघई, जनविजय तिवारी, रोहित वैशाकिया,हरप्रसाद कुशवाहा,आदित्य योगी,विनय सेन,प्रियंक चीकू यादव ,जैकी यादव,उत्कर्ष श्रीधर , मयंक चौबे,गुलशन यादव,विनायक रावत, देवेंद्र सेन,मनोहर अहिरवार,रानू नायक,कल्याण सिंह,शिवम विश्वकर्मा,आकाश नायक,सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गुप्त नवरात्रि इस वार नौ दिन की बजाय आठ दिनों की

नवरात्रि का नाम सुनते ही मां दुर्गा जी के रूप ध्यान में आने लगते हैं

जिसे शक्ति के साधना के रूप, में जाना जाता हैं

बहुत कम लोग यह जानते हैं कि नवरात्रि वर्ष में चार बार आती हैं दो बार प्रकट रूप में दो बार  गुप्त रूप में कह लाती है।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि श्री विक्रम संवत् के प्रारंभ में चैत्र माह शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक नौ दिन और आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक  नौ दिन प्रकट रूप में एवं माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक और आषाढ शुक्ल प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक दो बार गुप्त रूप से नवरात्रि वर्ष में आती हैं इस प्रकार पूरे वर्ष में चार बार आती हैं।

इनके आने के साथ ऋतु  परिवर्तन अर्थात ग्रीष्म ऋतु, वर्षा,शरद एवं बसंत ऋतुओं का आगमन होता है।

चैत्र माह और आश्विन मास की नवरात्रि में शक्ति देवी मां दुर्गा जी के नौ दिनों में नौ अलग अलग  स्वरूपों का पूजन,ध्यान,साधन किया जाता है। जबकि गुप्त नवरात्रि में 10 गुप्त महाविद्याओं की पूजन,ध्यान,साधना करते हैं l कहते हैं चारों नवरात्रों में शक्ति की आराधना से व्यक्ति के समस्त दुःख, ताप,नष्ट होकर व्यक्ति सुख ,समृद्धि,पूर्वक यश कीर्ति प्राप्त करते हुआ जीवन जीता है।

जैन ने कहा इस बार गुप्त नवरात्रि  माघ शुक्ल प्रतिपदा उदिया तिथि  30 जनवरी गुरुवार धनिष्ठा नक्षत्र में प्रारंभ होगी जो 06 फरवरी गुरुवार को ही नवमी तिथि होने के साथ पूर्ण होगी इस बार की गुप्त नवरात्रि नौ दिन की बजाय आठ दिनों में ही पूर्ण होजाएगी कारण इस बार चतुर्थी एवं पंचमी 02 फरवरी रविवार की है इस में पंचमी तिथि का क्षय हो रहा है।

इस लिए गुप्त नवरात्रि  की दश देवियों,दश महाविद्याओं काली,तारा, त्रिपुरसुंदरी भुवनेश्वरी,छिन्नमस्ता, त्रिपुरभैरवी,धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला समेत 10 देवियों की साधना की जाती हैं।

*घट स्थापना का मुहूर्त :-* 

30 जनवरी गुरुवार प्रथम मुहूर्त  प्रातः 09: 21 बजे से 10:41 बजे तक ।

द्वितीय मुहूर्त 12:09 बजे से 12:53 बजे तक अभिजीति मुहूर्त में 

घट स्थापना,देवी शक्ति आह्वान श्रेष्ठ है। अनुचित समय ,अमावस्या युक्त प्रतिपदा एवं रात्रिकाल में घट स्थापना से बचना चाहिए।

28 जनवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:55 बजे 

*श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण,दक्षिणगोल 

*🌧️ऋतु* : - शिशिर ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज माघ माह कृष्ण पक्ष *चतुर्दशी  तिथि*   19:35 बजे तक फिर अमावस्या तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज पूर्वाषाढ़ नक्षत्र* 08:58 बजे तक पश्चात उत्तराषाढ़ नक्षत्र 

    *योग* :- आज *वज्र* है। 

 *करण*  :-आज *विष्टि* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,  गंडमूलनहीं  भद्रा 08:10 बजे तक है।

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उतर दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 15:15 से 16:35बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:12 बजे से 12:55 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौह*- लाजपत राय जयंती भगवान ऋषभ देव जी मोक्ष 

*मुहूर्त* : नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मकर, चन्द्र-धनु, मंगल-मिथुन, बुध-मकर, गुरु-वृष, शुक्र-कुंभ, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

*🌞चोघडिया, दिन*

रोग 07:13 - 08:33 अशुभ

उद्वेग 08:33 - 09:53 अशुभ

चर 09:53 - 11:14 शुभ

लाभ 11:14 - 12:34 शुभ

अमृत 12:34 - 13:55 शुभ

काल 13:55 - 15:15 अशुभ

शुभ 15:15 - 16:35 शुभ

रोग 16:35 - 17:56 अशुभ

*🌘चोघडिया, रात*

काल 17:56 - 19:35 अशुभ

लाभ 19:35 - 21:15 शुभ

उद्वेग 21:15 - 22:54 अशुभ

शुभ 22:54 - 24:34*शुभ

 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में स्थायी प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़े जाने हेतु सर्वे प्रारम्भ

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

हितग्राही स्वयं कर सकेंगे सर्वे

आवास प्लस एप के माध्यम से ग्राम पंचायतों में किया जा रहा सर्वे


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री मण्डल द्वारा योजना को आगामी 5 वर्ष के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। उक्त संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में स्थायी प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जानी है। उक्त सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 के पूर्व किया जाना है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि सर्वे का कार्य शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में पारदर्शिता के साथ कराना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजनान्तर्गत लाभ से वंचित नहीं रहे।

हितग्राही स्वयं कर सकेंगे सर्वे

शासन द्वारा उक्त सर्वे को और प्रभावी बनाने हेतु हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाईल से अपना नाम जोड़ने की सुविधा दी गई है। हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाइल से अपने आधार नंबर को दर्ज करते हुए फेस अथेन्टिकेशन के माध्यम से अपना नाम जोड़ा जा सकेगा। उक्त सूची अलग से प्रदर्शित होगी, जिस पर भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही की जा सकेगी।

निम्न परिवार रहेंगे सर्वे से बाहर

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की स्थायी प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़े जाने हेतु निम्नानुसार परिवारों का सर्वे से बहिर्वेशन रहेगा।

पक्की छत या पक्की दीवार वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवारों और दो से अधिक कमरों वाले मकानों में रहने वाले परिवारों को बाहर रखा जायेगा। शेष परिवारों मे से सूचीबद्ध 10 मापदण्डों में से किसी एक मापदण्डो को पूरा करने वाले सभी परिवार स्वतः ही बाहर हो जाते हैं, मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन, मशीनीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण, 50,000 रूपये या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड, किसी भी परविार में सरकारी कर्मचारी के रूप में सदस्यी, सरकार के साथ पंजीकृत गैर कृषि उद्यमों वाले परिवार,परिवार का कोई भी सदस्यै प्रतिमाह 15,000 रूपये से अधिक कमाता है, आयकर का भुगतान (इनकम टैक्स), व्यरवसायिक कर का भुगतान, 2.5 एकड़ से उससे अधिक सिंचित भूमि का मालिक हो, 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि का मालिक हो।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को उपरोक्तानुसार बहिष्करण मापदण्डों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए समयसीमा में सर्वे पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये। सर्वेक्षित परिवारों का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा।f

भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने दी पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि

            टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि आज नगर में सेन समाज के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। सरोज राजपूत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बिहार के पूर्व प्रधानमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जीवन में सरलता सदगी से भरपूर थी , उन्होंने बिना किसी भेदभाव किए सभी वर्गों को न्याय दिलाया, अंग्रेजों के विरुद्ध अभियान चलाए, ब्रिटिश शासन की यातनाएं झेली , स्वतंत्र भारत में गरीबों के लिए कार्य किए, जिससे उनके जीवन यापन में सकारात्मक बदलाव आया। भाजपा शासन में उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देकर उनके परिवार को सम्मानित किया।

राकेश अचल को देश का प्रतिष्ठित 'वाग्धारा नवरत्न सम्मान '

 

मुंबई। देश के सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित वाग्धारा सम्मान के सम्मानमूर्तियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। देश के लब्धप्रतिष्ठित पत्रकार व साहित्यकार विश्वनाथ सचदेव को वर्ष 2025 का वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान तथा जाने माने लेखक व निर्देशक रूमी जाफरी को वाग्धारा जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल सहित 9 अन्य मनीषियों को वाग्धारा नवरत्न सम्मान के लिए चुना गया है.6 अन्य क्षेत्रों में वाग्धारा एचीवर्स सम्मान दिए जाएंगे.वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ.वागीश सारस्वत ने सम्मानमूर्तियों के नामों की घोषणा की है। 

उन्होंने बताया कि कालनिर्णय के जयराज सलगांवकर को भाषा सेतु, डॉ.संजय दुधाट को स्वास्थ्य व चिकित्सा, डॉ.अर्चना शर्मा ( रायपुर ) को विज्ञान व आधुनिक तंत्र, राकेश अचल ( ग्वालियर ) को पत्रकारिता, डॉ.कृष्णकुमार मिश्र को शिक्षा, विजय पंडित को रंगमंच, अरविंद बब्बल को सिनेमा और टेलीविजन के लिए, जयंतीमाला मिश्रा को नृत्य के लिए तथा नाशिक के शंकर कनौजिया व दतिया मध्यप्रदेश के डॉ. आलोक सोनी को समाजसेवा के लिए वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही विशेष उपलब्धियां हासिल करने के लिए पत्रकार सुधीर सक्सेना (दिल्ली), रंगमंच अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र (बिहार), लोकगायक राकेश तिवारी (छत्तीसगढ़), टीवी के पॉपुलर परफॉर्मर भाभी जी घर पर हैं सीरियल के कलाकार रोहिताश्व गौड़ व शुभांगी अत्रे, समीक्षक पत्रकार अजित राय और राजस्थान के राष्ट्रसेवक अशोक बाफना को वाग्धारा एचीवर्स अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

वाग्धारा सम्मान चयन समिति के अध्यक्ष कला निर्देशक जयंत देशमुख,वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र, गीतकार अरविंद राही, वरिष्ठ पत्रकार दत्ता कुलकर्णी, एडवोकेट भार्गव तिवारी , अवधेश कुमार पांडेय व डॉ.वागीश सारस्वत ने सर्वसम्मति से सम्मानमूर्तियों का चयन किया है।

मोहन की भगवत का नया अध्याय 'बंधु भाव''

 

मेरी समझ में आजतक नहीं आया कि ये देश किसकी बात पर भरोसा करे ,आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भगवत की बात पर या प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी की बात पर ? दोनों के सुर हर दिन बदल जाते हैं ,ठीक मौसम की तरह। संघ प्रमुख डॉ मोहन भगवत ने गणतंत्र दिवस पर कह दिया कि  असली धर्म ' बंधु भाव  ' है। अर्थात सनातन या हिन्दू धर्म असली धर्म नहीं रहा ,जिसके लिए ममता कुलकर्णी ने सन्यास लिया और महामंडलेश्वर बनीं। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के ठाणे में भिवंडी के एक महाविद्यालय  में गणतंत्र दिवस समारोह में  तिरंगा फहराने के बाद कहा कि - बंधुभाव ही असली धर्म है। उन्होंने कहा कि  यह बात डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान देते समय अपने भाषण में भी समझाई है।भागवत ने कहा- समाज आपसी सद्भावना के आधार पर काम करता है। इसलिए मतभेदों का सम्मान किया जाना चाहिए। प्रकृति भी हमें विविधता देती है। विविधता के कारण भारत के बाहर संघर्ष हो रहे हैं। हम इसे जीवन का हिस्सा मानते हैं।उन्होंने कहा कि आपकी अपनी विशेषताएं हो सकती हैं, लेकिन आपको एक-दूसरे के प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए। अगर आप जीना चाहते हैं, तो आपको एक साथ रहना चाहिए।

मेरी समझ में ये नहीं आता कि  जो बात डॉ भागवत देश को समझा रहे हैं वो ही बात वे संघ दीक्षित भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं कि साथ असंघी  योगी आदित्यनाथ को क्यों नहीं समझाते ? योगी ही हैं जिन्होंने देश कि हिन्दुओं को ' बँटोगे तो कटोगे ' का सनातन सूत्र दिया है।ये नारा तो बंधु भाव की सोच से मेल ही नहीं खाता। संघ का कोई नारा भाजपा के नारों से मेल नहीं खाता।  क्या दोनों में सचमुच कोई तालमेल है ही नहीं या ये सब एकसाजिश है कि -एक आग लगाए और दूसरा आग पर पानी डालने का अभिनय करे। 

आपको याद होगा कि  पिछले दिनों डॉ भागवत ने देशवासियों से असली आजादी 22  जनवरी को मनाने का आव्हान किया था। 22  जनवरी को अयोध्या में राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह था। भागवत धर्मांतरण ,मस्जिदों की खुदाई और मुसलमान तथा ईसाइयों को आंतरिक दुश्मन माने जाने पर अंतर्विरोधी ब्यान दे चुके हैं। उनके बयानों से उनके ही जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज तक विरोध जता चुके हैं। वे कभी डीप स्टेट, वोकिजम और कलचरल  मार्क्सिस्ट को  सांस्कृतिक परम्पराओं के घोषित शत्रु कहते  हैं। तो कभी  बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार का भी मुद्दा उठाते हुए कहते हैं  कि दुर्बल रहना अपराध है, इसलिए हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है।

मेरी समझ में ये नहीं आता की डॉ  भागवत   किसी सांस्कृतिक  -सामाजिक संगठन के मुखिया हैं या किसी राजनीतिक संगठन के । आपकी समझ में आता हो तो मुझे भी बताइये। मुझे लगता है कि  डॉ भागवत के विवादास्पद और अंतर्विरोधी भाषण सुन-सुनकर अब शाखामृग और भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता और नेता भी दिग्भर्मित हो गए हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं है कि  उन्हें ' बंधु भाव  ' के लिए काम करना है या हिंदुत्व भाव के लिए। डॉ भागवत को चाहिए कि वे पल=पल में अपना स्टेण्ड न बदलें। पल-पल में स्टेण्ड हो या रंग, केवल और केवल गिरगिट अपना रंग बदलता है। मै डॉ भागवत को गिरगिट कहने की हिमाकत कर नहीं सकता। ये काम कांग्रेसियों का है। 

आप मुझे भी शौक से कूढ़ मगज कह सकते हैं ,क्योंकि मुझे डॉ भागवत समझ में ही नहीं आते । वे दादा कोंडके की तरह द्विअर्थी बातें करते हैं। यानि वे देश को और अपने शाखा मृगों को ये सुविधा देते हैं कि उनके भाषणों से  जो जैसा अर्थ  निकलना चाहे निकल ले।ये सुविधा आपको दादा नरेंद्र यदि या योगी आदित्यनाथ कि भाषणों को समझने के लिए नहीं दी गयी है। डॉ भागवत पशु चिकित्स्क होकर ऐसी मजेदार बातें करते हैं ,कल्पना कीजिये यदि वे आदमियों के डाक्टर होते तो क्या होता ? मै प्रतीक्षा कर रहा हूँ उस दिन की जब  डॉ भागवत  महाकुम्भ में ममता कुलकर्णी की तरह अचानक प्रकट होकर फिर देश को कोई ज्ञान बाँटेंगे । कुम्भ है ही ज्ञान बाँटने की जगह ।  मुझे तो लगता है कि  डॉ भागवत को महाकुम्भ कि दौरान इधर-उधर भागने के बजाय संगम तट पर कल्पवास करना चाहिए था। वे महाकुम्भ में आरएसएस का तम्बू भी लगाते तो और भी बेहतर होता। ध्यान रहे की अभी तक डॉ भागवत की कुम्भ स्नान करते हुए कोई तस्वीर सामने नहीं आयी है। 

@ राकेश अचल 


अपनी मांगों को लेकर कसस ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में आदिम जाति कल्याण विभाग में एससी एसटी वर्ग के अधिकारी पदस्थ करने के साथ ही छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की मांग 

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  को ग्वालियर आगमन पर आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ CASAS-कसस) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष एवं दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक एवं अजाक विकास संघ के कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र के नेतृत्व में अलग-अलग 3 ज्ञापन सौंपे गए । ज्ञापन सौंपने गए प्रतिदिन मंडल में दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष संघ के कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र , दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांत अध्यक्ष महेश मदुरिया ,  भाजपा नेता विकास सिंह अग्र , हाकिम सिंह चोकोटिया , चंद्रप्रकाश बरैया , दलित आदिवासी महापंचायत के जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी आदि शामिल थे  ।

प्रथम ज्ञापन में मध्य प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग जिसे पूर्व में आदिम जाति कल्याण विभाग कहा जाता था उसमें विभाग के प्रमुख सचिव , आयुक्त से लेकर संभागीय उपआयुक्त , सहायक आयुक्त , जिला संयोजक अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के ही अधिकारी पदस्थ किए जाएं दूसरे ज्ञापन में प्राइवेट कॉलेज के माध्यम से छात्रवृत्ति में छात्रवृत्ति में खरबों रुपए का घोटाला किया जा रहा है उसकी वर्ष 2009 से भौतिक सत्यापन के आधार पर जांच करते समय तक की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच की जाए हो सके तो सीबीआई से इसकी जांच कराई जाए क्योंकि दर्जनों नहीं सैकड़ो शिकायते जिला प्रशासन से लेकर मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय और मुख्यमंत्री के कार्यालय में लंबित है यहां तक की लोकायुक्त भी जांच कर रहा है लेकिन सभी ठंडा बस्ते में बंद है उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जांच कमेटी में शिकायतकर्ताओं को भी शामिल किया जाए ऐसी मांग की गई है तीसरी ज्ञापन में शिक्षा विभाग में और स्वास्थ्य विभाग में दिव्यांग के प्रमाण पत्र डॉक्टरो से मिलकर जुगाड़ करके 40 परसेंट और 40% से अधिक के बनवा लिए हैं उनकी अलग-अलग दो-तीन कमेटी बनाकर भी उच्च स्तरीय जांच भौतिक सत्यापन के आधार पर उन्हें मेडिकल कराकर यह देखा जाए कि कितना पर्सेंट दिव्यांग है यदि झूठा प्रमाण पत्र पाया जाता है जितना दिव्यांग व्यक्ति है उससे ज्यादा का परसेंट का प्रमाण पत्र बना है तो प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध अपराधिक प्रकट पंजीबद्ध करके उनकी सेवा समाप्त की जाए और प्रमाण पत्र बनाने वाले मेडिकल बोर्ड में जो भी डाक्टर शामिल रहे हो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए और अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए यदि शासकीय सेवा में ऐसे लोग हैं तो उनकी सेवा समाप्त की जाए साथ ही तीसरे ज्ञापन में मांग की गई है स्वास्थ्य विभाग में जो कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर फर्जी एफ आई आर दर्ज कराते हैं एससी एसटी को मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए और जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है ऐसे कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों की सेवा समाप्त की जाए जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि इन पर शीघ्र कार्रवाई कराई जाएगी और दोषी बच नहीं पाएंगे ।

27 जनवरी 2025, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:55 बजे 

*श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण,दक्षिणगोल 

*🌧️ऋतु* : - शिशिर ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज माघ माह कृष्ण पक्ष *त्रियोदशी  तिथि*   20:34 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज मूल नक्षत्र* 09:01 बजे तक पश्चात पूर्वाषाढ़ नक्षत्र 

    *योग* :- आज *हर्षण* है। 

 *करण*  :-आज *गर* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक नहींभद्रा 20:34 बजे से शुरू  गंडमूल प्रातः 09:02 बजे तक है।

*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उतर दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 08:33 से 09:34बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:12 बजे से 12:55 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौह*- सोम प्रदोष व्रत,मास शिवरात्रि 

*मुहूर्त* : नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मकर, चन्द्र-धनु, मंगल-मिथुन, बुध-मकर, गुरु-वृष, शुक्र-कुंभ, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

*🌞चोघडिया, दिन*

अमृत 07:13 - 08:33 शुभ

काल 08:33 - 09:54 अशुभ

शुभ 09:54 - 11:14 शुभ

रोग 11:14 - 12:34 अशुभ

उद्वेग 12:34 - 13:54 अशुभ

चर 13:54 - 15:15 शुभ

लाभ 15:15 - 16:35 शुभ

अमृत 16:35 - 17:55 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

चर 17:55 - 19:35 शुभ

रोग 19:35 - 21:14 अशुभ

काल 21:14 - 22:54 अशुभ

लाभ 22:54 - 24:34*शुभ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल ने गणतंत्र दिवस पर हेमू कालानी चौक गांधी मार्केट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया


ग्वालियर । सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हेमू कालानी चौक गांधी मार्केट  पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर पार्षद अनिल सांखला, मोहित जाट उपस्थित थे । 

 इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश वासवानी ने सभी सदस्यों को मिष्ठान वितरण किया ।

 मीडिया प्रभारी अमर माखीजा ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने अपने भारत देश को मजबूत स्वच्छ और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया इस  अवसर पर विजय श्रीचंद वलेचा, श्रीचंद पंजाबी,आलोक आहूजा, सुशील कुकरेजा ओमप्रकाश माखीजा, मोनू कुकरेजा, अमृत माखीजानी, नरेन्द्र छबलानी, हर्ष मोरयानी, संतोष वाधवानी , सुनील कारड़ा, अनिल आहूजा, अविनाश हिरानी, मनोज ढींगरा, सुनील वाधवानी ने देश के संविधान के प्रति निष्ठा और देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया।

Featured Post

पत्रकार वार्ता : साइबर फ्रॉड के मामले का एसपी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। 5 फरवरी 2025 बुधवार के दिन जिला पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर फ्रॉड के मामले का पुलिस अधीक्षक म...