मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

शहर की व्यवस्था सुधरे इसके लिए स्वप्निल तिवारी ने कलेक्टर से रखी तीन चिन्हित जगहों की मांग

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भाजपा भाजयुमो जिला पदाधिकारी मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने कलेक्टर विवेक श्रोतिय के नाम आवेदन सौंपकर उन्हें अवगत कराया, जिसमें शहर की व्यवस्था सुधरे इसके लिए तीन चिन्हित जगहों की व्यवस्था की जाए । स्वप्निल तिवारी ने बताया कि हमारे टीकमगढ़ नगरीय क्षेत्र में कलेक्ट्रेट मार्क से लेकर शहर के मुख्य चौराहों व पैदल फुटपाथ सरकारी मार्ग पर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के फल- सब्जी बेचने वाले, चाट- चाइनीज फास्ट फूड ठैलें व अंडे- मांस आदि की दुकान चलाकर गरीब ग्रामीण व्यक्ति जीवन यापन कर रहा है, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, आम व्यक्तियों के चलने का सरकारी मार्ग व शहरी सुंदरता का अभाव हो गया है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय के द्वारा  नगर पालिका के सहयोग- बातचीत कर तीन चिन्हित जगहों पर शहर के ही पास १. फल - सब्जी विक्रेता २. चाट- चाइनीज फास्ट फूड ३. अंडे- मांस- मदिरा की चीजें चिन्हित जगह पर ही संचालित हो व बेचें जाए तो शहर की व्यवस्था में बहुत सुधार हो सकेगा। इसके लिए तीन चिन्हित जगह की व्यवस्था के लिए आज कलेक्टर महोदय के नाम आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा गया व कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव ,कहाँ बंधेंगे बसंत ?


देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम  चुका है। आप जब ये पंक्तियाँ पढ़ रहे होंगे तब दिल्ली की जनता अपने  का प्रयोग कर रही होगी।  दिल्ली में इस बार विधानसभा चुनाव दिलचस्प हैं ,क्योंकि इस बार दिल्ली में ' सत्ता के छींके ' पर तमाम बिल्लियों की नजर है।  अब देखना ये है कि भाजपा बिना योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में सत्ता का छींका अपने कब्जे में कर पाती है या नहीं। महाकुम्भ की वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।
दिल्ली विधानसभा का चुनाव इस बार दिलचस्प इसलिए है क्योंकि इसमें जो दोस्त थे , वे दोस्त नहीं रहे और जो दुश्मन थे वे एक न होकर भी एक साथ सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं।  दिल्ली विधानसभा का चुनाव इस बार आम आदमी पार्टी  के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के लिए भी नाक का सवाल बना हुआ है।  भाजपा यदि चुनाव नहीं जीतती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित लोकप्रियता पर बट्टा लग जायेगा ।  कांग्रेस चुनाव नहीं जीतती तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक अकुशल योद्धा साबित हो जायेंगे और आम आदमी पार्टी  यदि सत्ताच्युत होती है तो अरविंद केजरीवाल का शीराजा बिखर  जाएगा।इस चुनाव में परीक्षा मैनेजमेंट,मशीन और मशीनरी की भी होना है।
मेरा अपना आकलन है कि  इस बार कोई जीते या न जीते लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अरवविंद केजरीवाल नहीं जीतने वाले ।  भाजपा ने उन्हें हारने के लिए वो ही फार्मूला इस्तेमाल किया है जो 2019  के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के तत्कालीन श्रीमंत   ज्योतिरादित्य सिंधिया को हारने के लिए किया गया था। सिंधिया मध्यप्रदेश में अजेय माने जाते थे।अरविंद केजरीवाल को हराये बिना भाजपा दिल्ली जीत भी नहीं सकती। उन्हें भाजपा और कांग्रेस दोनों ने घेर लिया है। वे दोहरे चक्र्व्यूह में फंसे अभिमन्यु हैं। उन्हें ये चक्रव्यूह भेदना आता है लेकिन शायद ही वे कामयाब हो पाएं ।  इस चुनाव में टीम केजरीवाल के तीन प्रमुख योद्धाओं की शामत आने वाली है ,ये हैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ,मुख्यमंत्री  आतिशी मेम ,पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। ये तीनों हारे और आम आदमी पार्टी जीत भी गयी तो कोई मतलब नहीं है।
दिल्ली में फैसला उन अल्पसंख्यकों के हाथों में है जो पिछले 44  साल से भाजपा के निशाने  पर हैं।दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान  से दो दिन पहले प्रमुख राजनीतिक दलों, खासकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की नजरें मुस्लिम बहुल मानी जाने वाली करीब 22 सीटों पर टिकी हैं। इनमें से पांच सीट सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमारान और ओखला सीट से अक्सर मुस्लिम उम्मीदवार ही विधानसभा पहुंचते रहे हैं, भले ही वे किसी भी दल से हों।
दिल्ली में   बाबरपुर, गांधीनगर, सीमापुरी, चांदनी चौक, सदर बाजार, किराड़ी, जंगपुरा व करावल नगर समेत 18 सीट ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी 10 से 40 फीसदी मानी जाती है और इन क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय निर्णायक भूमिका अदा करता रहा है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, दिल्ली में मुस्लिम आबादी करीब 13 फीसदी थी। जानकार मानते हैं कि इस बार मुस्लिम मतदाता सत्तारूढ़ ‘आप’ और कांग्रेस को लेकर असमंजस में है।चुनाव से ठीक पहले संसद के बजट सत्र में मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लेकर जो कुछ हो रहा है उसका  असर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ने वाला है। प्रयागराज के महाकुम्भ में भगदड़   में हुई मौतें भी दिल्ली के मतदाता को प्रभावित कर सकतीं हैं।आम बजट और  दिल्ली में भाजपा के पास योगी आदित्यनाथ की अनुपस्थिति भी एक बड़ा कारक होने वाली है। मतदान कि दिन संगम में प्र्धानमंत्र की प्रस्तावित डुबकी भी अंतिम अस्त्र साबित हो सकती है। हालाँकि प्रधानमंत्री यदि गंगा कि बजाय यमुना में डुबकी  लगते तो शायद उन्हें ज्यादा पुण्य फल मिलता।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार यमुना,जहर शराब के अलावा अजा,जजा और पिछड़ावर्ग भी एक चुनावी मुद्दा रहा है।  केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा ओबीसी नेता बता चुके हैं।  अब देखना है कि  किरेन कीबात सच साबित होती है या नहीं। दिल्ली विधानसभा की चुनाव हालाँकि बहुत छोटा चुनाव है किन्तु इस चुनाव ने सभी दलों और नेताओं को दिन में ही तारे दिखा दिए हैं। ये चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों से भी ज्यादा दिलचस्प हो गए हैं। भाजपा को दिल्ली में दिया तले   का अन्धेरा  दूर करना है और कांग्रेस को दिल्ली जीतना नहीं है केवल अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाना है,क्योंकि केजरीवाल ने विपक्षी एकता में सेंध लगाने का पाप किया है ।  अब दीखिये 8  फरवरी को कौन सा दल और किस दल के नेता बसंत मनाते हैं ?
@ राकेश अचल

4 फरवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:08 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:01 बजे 

*श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण,दक्षिणगोल 

*🌧️ऋतु* : - शिशिर ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज माघ माह शुक्ल पक्ष *सप्तमी तिथि*   26:30 बजे तक फिर  अष्टमी तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज अश्वनी नक्षत्र* 21:49 बजे तक पश्चात भरणी नक्षत्र 

    *योग* :- आज *शुभ* है। 

 *करण*  :-आज *गर* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा नहीं है। गंडमूल 21:49 तक  है।

*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी  पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 15:18 से 16:40 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:13 बजे से 12:57 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: रथ सप्तमी,आरोग्य सप्तमी,अरुणोदय स्नान, नर्मदा जयंती,श्री देवनारायण जयंती,

*मुहूर्त* : -  विवाह अन्य नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मकर, चन्द्र-मेष, मंगल-मिथुन, बुध-मकर, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

रोग 07:09 - 08:30 अशुभ

उद्वेग 08:30 - 09:52 अशुभ

चर 09:52 - 11:14 शुभ

लाभ 11:14 - 12:35 शुभ

अमृत 12:35 - 13:57 शुभ

काल 13:57 - 15:18 अशुभ

शुभ 15:18 - 16:40 शुभ

रोग 16:40 - 18:02 अशुभ

*🌘चोघडिया, रात*

काल 18:02 - 19:40 अशुभ

लाभ 19:40 - 21:18 शुभ

उद्वेग 21:18 - 22:57 अशुभ

शुभ 22:57 - 24:35*शुभ

*समय समीक्षा* (सरल पॉकेट पंचांग) आज ही मंगाए - 

हमेशा आप की पॉकेट में

व्यापारी,ज्योतिष विद्यार्थी,ज्योतिष प्रेमियों व आम जन के लिए व्यापारिक वस्तुओं  की तेजी मंदी के साथ उपयोगी।

संपर्क करे मो.9425187186 परy

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

वन विभाग जतारा ने पकड़ा रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और नवागत वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन में चलाई जा रहीं मुहीम 

टीकमगढ़:- नवागत मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और नवागत वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में सतत वन सुरक्षा और वन अपराधों के नियंत्रण के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत दिनांक 03/02/2025 को वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत बीट चंदेरा के वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी- 239 में अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन करने के जुर्म में एक लाल रंग का स्वराज ट्रेक्टर 841 एक्स एम मय ट्रॉली जप्त किया गया और वन क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के जुर्म में जप्त ट्रेक्टर और ट्रॉली के लिए वाहन मालिक और वाहन चालक के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 245/21 दिनांक 03/02/2025 पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र जतारा लाया गया।
उक्त जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में रियाज काजी वनपाल, लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक,अशोक वर्मा वनरक्षक,यासीन खान वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक,शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी, और वाहन चालक शहीद खान सम्मिलित रहे।

वन विभाग जतारा ने रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली किया जप्त

 


apkedwar news–ajay ahirwar 

 टीकमगढ़ । नवागत मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और नवागत वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में सतत वन सुरक्षा और वन अपराधों के नियंत्रण के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत दिनांक 03/02/2025 को वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत बीट चंदेरा के वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी- 239 में अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन करने के जुर्म में एक लाल रंग का स्वराज ट्रेक्टर 841 एक्स एम मय ट्रॉली जप्त किया गया और वन क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के जुर्म में जप्त ट्रेक्टर और ट्रॉली के लिए वाहन मालिक और वाहन चालक के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 245/21 दिनांक 03/02/2025 पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र जतारा लाया गया।

उक्त जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में रियाज काजी वनपाल, लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक,अशोक वर्मा वनरक्षक,यासीन खान वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक,शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी, और वाहन चालक शहीद खान सम्मिलित रहे।

गंगा के घाटन में ,काफिर बसंत है

कल भी बसंत था,आज भी बसंत है।  बसंत इसलिए है क्योंकि इसका कभी अंत नहीं होता।  ये बारह साल में नहीं बल्कि हर साल आता है और हर जगह आता है।  ये मजहब नहीं देखता । बसंत धर्म निरपेक्ष है।  हिन्दुओं के यहां भी दस्तक देता है और मुसलमानों के यहाँ भी ।  सिखों के यहां भी और ईसाइयों के यहां भी। बसंत का इन्तजार सभी को होता है। आइये पहले अपने-अपने ठिकाने पर बसंत का स्वागत करें, इस्तकबाल करें ,खैर-मकदम करें।
मुझे अबकी बसंत पिछले बसंत से एकदम अलग लग रहा है। अलग है , इसलिए अलग लग रहा है।  इस बार का बसंत प्रयागराज में बहने वाली गंगा के तटों पर भी अलग है और अल्लाहबाद की मस्जिदों में भी अलग है।  जो लोग पुण्य सलिला गंगा में डुबकी लगाने प्रयागराज आ रहे हैं उन्हें यदि भगदड़ के दौरान कहीं जगह नहीं मिली तो उन्हें  अल्लाहबाद की मस्जिदों ने अपना मेहमान बना लिया। उनका हर तरह से ख्याल रखा। सनातनियों की सेवा करने के लिए किसी योगी सरकार ने इन मस्जिदों को नहीं खुलवाया ।  ये अपने -आप खुलीं।  इंसानियत के नाते खुली।  योगी सरकार के लिए तो ये मस्जिदें विधर्मियों की इबादतगाहें हैं। यहां सनातनी झाँक भी लें तो अपवित्र हो जाएँ। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  मस्जिदों में शरण लेने वाले किसी भी सनातनी का धर्म भ्रष्ट नहीं हुआ।
अल्लामा इकबाल इसीलिए कहकर गए कि-' मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना।'  आपस में बैर करना तो सियासत सिखाती है ।  मजहब का नाम लेकर। श्रीमद भागवत में भी विधर्मियों के घरों पर बुलडोजर चलाये जाने का कोई निर्देश नहीं है ,लेकिन ये योगी कि भागवत में है।   डॉ मोहन भागवत की भागवत में है। उनके लिए काफिर तो काफिर है।  उसे बर्दाश्त किया ही नहीं जा सकत।  मोहन की भागवत हो या योगी की या धीरेन्द्र  शास्त्री की चौपटिया , सभी में ये मुल्क केवल और केवल सनातनियों का मुल्क है ।  हिन्दुओं का मुल्क है ।  हिन्दुओं की ही बापौती है इस मुल्क पर।  लेकिन आपाद स्थितियां ये प्रमाणित करती है कि ये मुल्क सभी का है।  जितना हिन्दुओं का ,उतना ही मुसलमानों का,उतना ही सिखों का,उतना ही ईसाइयों का।
मजहब यदि केवल बैर करना सिखाता होता तो मौनी  अमवस्या पर प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद इलाहबाद में फंसे लोगों के लिए मस्जिदों के दरवाजे नहीं खुलते ।  मस्जिदों के दरवाजे बसंत पंचमी पर भी तीसरे शाही स्नान के दिन भी खुले है।  बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में ठहराने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों और मदरसों के दरवाजे एक बार फिर खोल दिए हैं. श्रद्धालुओं के लिए इबादतग़ाहों में खास इंतजाम किए गए हैं. उनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं की गई हैं. शहरी इलाके की तकरीबन पचास मस्जिदों - दरगाहों और मदरसों में इंतजाम किए गए हैं।।  मुख्यमंत्री योगी में या किसी अखाड़े में दम हो तो हिन्दू श्रृद्धालुओं से कहे कि वे मस्जिदों में न जाए।  मुसलमानों का आतिथ्य स्वीकार न करें। लेकिन ये मुमकिन नहीं है।
करोड़ों लोग संगम और गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे है।  पाप धो रहे है।  मोक्ष का दरवाजा खटखटा रहे हैं है।  वहीं दूसरी तरफ अल्लाहाबाद के हजारों मुसलमान हैं जो बिना गंगा स्नान किये जन्नत की और बढ़ रहे हैं विधर्मी सनातनियों की सेवा कर। इसके लिए किसी  ने फतवा जारी नहीं किया।  इसके लिए इंसानियत ने  प्रेरणा दी।  ऐसा प्रयागराज में ही नहीं हुआ । ऐसा पहली बार भी नहीं हुआ ।  ऐसा हमेशा होता है।  देश कोई आजादी के पहले और बाद के दांगों के समय भी हुआ था।  हिन्दुओं ने मुसलमान  को और मुसलमानों ने हिन्दुओं की रक्षा  की थी।  जो लोग कत्लो-गारद कर रहे थे वे जानवर थे ,इधर के भी और उधर के भी।
संगम  नोज पर भगदड़ के बाद संत समाज के बीच प्रवचन देने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में यदि जरा भी अक्ल होती तो वे अकलियत के उन लोगों का आभार जरूर व्यक्त करते जिन्होंने ने मस्जिदों के दरवाजे सनातनियों के लिए खोले।  उन्हें पानी पिलाया। उन्हें  चैन की नींद सोने दिया।  कोई माने या न माने की उत्तर प्रदेश की सरकार आपदा के समय यही नहीं बल्कि जरूरत के समय भी विधर्मियों द्वारा किये गए उपकार और सद्भाव का कर्ज कभी भी नहीं उतार पाएंगे।  योगी तो वे योगी हैं जो कावंड यात्रा के दौरान मुसलमानों के ठेलों और ढाबों तक पर पाबंदी लगा देते हैं। उनसे उदारता और सद्भाव की अपेक्षा करना ही बेमानी है।  वे जब सनातन धर्म के शीर्ष माने जाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के प्रति उदार नहीं है तो मुसलमानों के प्रति उदार कैसे हो सकते हैं ? वे संगदिल थे ,वे संगदिल हैं और वे संगदिल रहेंगे। लेकिन उनकी संगदिली से बसंत  घबड़ाने वाला नहीं है। वो काफिर ही सही लेकिन प्रयागराज में गंगा के तटों पर भी बिखरा दिखाई देगा और पूरी कायनात में।
बसंत इसी तरह आता रहता है ।  कहीं स्प्रिंग बनकर ,तो कहीं किसी और रूप में।  बसंत  पर हमारे कवियों ने बहुत लिखा है।  मै उसे दुहरा भी नहीं सकता। लेकिन मुझे याद है कि बसंत कूलन में ,कछारन में तो बगरता ही है लोगों के दिलों में भी बगरता है।  बसंत ही है जो नहीं सिखाता  आपस में बैर करना। इसलिए आइये बसंत मनाएं। आप सभी को बसंत  पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें। बसंत  एक दिन का नहीं है। ये एक मौसम है जो पूरी प्रकृति को रंग-बिरंगा करके ही जाएगा। कायाकल्प करना ही इसका धर्म है।
@ राकेश अचल  


3 फरवरी 2025, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:09 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:00 बजे 

*श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण,दक्षिणगोल 

*🌧️ऋतु* : - शिशिर ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज माघ माह शुक्ल पक्ष *पंचमी तिथि*   06:52 बजे तक फिर षष्ठी  तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज रेवती नक्षत्र* 23:16 बजे तक पश्चात अश्वनी नक्षत्र 

    *योग* :- आज *साध्य* है। 

 *करण*  :-आज *कौलव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक    रात 23:16 तक है।भद्रा नहीं है गंडमूल   है।

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 08:31 से 09:52 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:13 बजे से 12:57 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: - भगवान विमलनाथ ज्ञान 

*मुहूर्त* : -  

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मकर, चन्द्र-मीन, मंगल-मिथुन, बुध-मकर, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

अमृत 07:09 - 08:31 शुभ

काल 08:31 - 09:52 अशुभ

शुभ 09:52 - 11:14 शुभ

रोग 11:14 - 12:35 अशुभ

उद्वेग 12:35 - 13:57 अशुभ

चर 13:57 - 15:18 शुभ

लाभ 15:18 - 16:39 शुभ

अमृत 16:39 - 18:01 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

चर 18:01 - 19:39 शुभ

रोग 19:39 - 21:18 अशुभ

काल 21:18 - 22:56 अशुभ

लाभ 22:56 - 24:35*शुभ

*समय समीक्षा* (सरल पॉकेट पंचांग) आज ही मंगाए - 

हमेशा आप की पॉकेट में

व्यापारी,ज्योतिष विद्यार्थी,ज्योतिष प्रेमियों व आम जन के लिए व्यापारिक वस्तुओं  की तेजी मंदी के साथ उपयोगी।

संपर्क करे मो.9425187186 पर

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

साइबर जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक , आयोजित हुई जागरूकता रैली व साइबर संवाद कार्यक्रम

     टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु “सेफ क्लिक “ अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर कार्ययोजना अनुसार दैनिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे

  टीकमगढ़ ।  पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता  हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान *सेफ क्लिक* चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आज से 11 दिवसीय संचालित “सेफ क्लिक अभियान” में कार्ययोजना अनुसार दिनांक 02/02/2025 को *पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई* के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता निकाली गई साथ ही स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानों पर आमजन/छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों से जागरूक करने हेतु साइबर संवाद ‘ कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उन्हें विस्तार से साइबर अपराध क्या है एवं इनसे बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया साथ ही साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930 पर सूचना देने हेतु बताया गया ।



संघ के गुणात्मक पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर हरिशंकर खटीक व अन्य भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

             टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज टीकमगढ़ नगर में संघ का पथ संचलन हुआ, जिसमें विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत कार्यक्रम किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि स्वयंसेवक संघ  का टीकमगढ़ नगर में गुणात्मक पथ संचलन हुआ, जिसमें जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया गया, भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सिंधी धर्मशाला के पास बने नवीन नगर भाजपा कार्यालय के बाहर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का स्वागत बंधन ,अभिनंदन किया,इस दौरान सभी में नई ऊर्जा उमंग की झलक दिखाई दी,बैंड की धुन व शब्दों के मंडल में एक ताल में सभी कदम आगे बढ़ते चले गए । इस दौरान भाजपा नेताओं में रोहित खटीक, आशुतोष भट्ट, प्रतेंद्र सिंघई, पूरनचंद्र, मनोज देवलिया, अंशुल व्यास,मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी,विभा श्रीवास्तव, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, रोहित वैसाखिया, अनीश खान, आकाश विश्वकर्मा, पंकज प्रजापति,शोभरन कुशवाहा, प्रवीण, पूनम अग्रवाल, पुष्पा यादव, संध्या सोनी, मीरा खरे, शिवचरण उटमालिया, संस्कार रजक,स्वप्निल तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देश के स्वर्णिम अध्याय में गरीब तबके को बढ़ावा देता केंद्रीय बजट 2025 - सरोज राजपूत

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने केंद्रीय बजट 2025 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।  भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश का आम बजट ( 2025) शनिवार को पेश कर दिया है और इसमें किसानों, महिलाओं से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक को तोहफा दिया है. वित्त मंत्री के रूप में ये  निर्मला सीतारमण  का लगातार आठवां बजट भाषण था और इसमें तमाम सेक्टर्स के लिए सरकार ने खजाना खोला और 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बजट को गरीब तबके, किसानों, महिलाओं और मिडिल क्लास फैमिली को राहत देने के साथ उनके विकास के नए द्वार खोलने   वाला बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का जो पूर्ण बजट पेश किया, उसका साइज अनुमानित 50.65 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया. इससे पहले बीते वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने 47.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. डिफेंस से लेकर एग्रीकल्चर तक सरकार की ओर से विभिन्न सेक्टर्स के लिए अच्छा खासा बजट आवंटित किया गया ।सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर किया दिया है, इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलेगा। किसानों को राहत देते हुए लोन की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है, वित्त वर्ष 2024-25 में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या देश में 7.75 करोड़ तक पहुंच गई है। महिलाओं को टर्म लोन, टैक्निकल टैनिंग व मार्केटिंग टैनिंग की सुविधा दी गई है जिससे वह आत्मनिर्भर बनते हुए अपना व्यवसाय शुरू कर अच्छा जीवन यापन कर सके। अब हमारे मजदूर वर्ग के भाईयों को पीएम जन अरोग्य योजना का लाभ मिलेगा।अब सीनियर सिटीजन के लिए टैक्‍स डिडक्‍शन एट सोर्स (TDS) की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, इसका मतलब है कि इस प्रकार सीनियर सिटीजन टैक्स कटौती में नहीं आएगा।छोटी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड जारी होगा, जिसकी लिमिट 5 लाख रुपये होगी. पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे,२० करोड़ तक क्रेडिट गारंटी कवर होगी।मेक इन इंडिया योजना को बढ़ावा देते हुए नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन को मजबूत किया जाएगा।MSME के लिए ऋण गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया गया है।केंद्र सरकार के 'विकसित भारत @2047' और 'आत्मनिर्भर' सशस्त्र बलों के विजन को साकार करने के लिए भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रक्षा मंत्रालय के लिए 681210.27 करोड़ रुपए किया गया। सेना को मजबूत सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। देश के स्वर्णिम अध्याय में गरीब तबके को बढ़ावा देता केंद्रीय बजट 2025 है।

बुजुर्ग के शव को दो भाई काट कर जलाने की जिद पर अड़े

 गांव में तनाव, पुलिस की समझाइश के बाद हुआ अंतिम संस्कार

     टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़. जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम ताल लिधौरा में पिता की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लेकर पुत्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बड़ा कि बड़ा बेटा पिता को काट कर जलाने की जिद करने लगा। परिजनों एवं रिश्तेदारों के मनाने पर भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।

ताल लिधौरा निवासी ध्यानी सिंह घोष 85 वर्ष का निधन होने के बाद उसका छोटा पुत्र दामोदर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां करने लगा। वहीं सूचना पर ग्रामीणों के साथ ही रिश्तेदार भी उसके घर पहुंच गए। वह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही रहा था कि तभी उसका भाई किशन सिंह घोष अपने पुत्र एवं परिजनों के साथ दामोदर के घर पहुंच गए और पिता का अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा। इस पर दामोदर ने उसे अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। दामोदर का कहना था कि उसने ही पिता की सेवा की है और वही अब अंतिम संस्कार करेगा। परिजनों का कहना था कि अंतिम समय में ध्यानी की तबियत बिगड़ने पर बड़े बेटे किशन और उसके परिवार ने सुध नहीं ली। उन्हें अपने साथ रखा भी नहीं रखा ऐसे में सेवा करने वाले पुत्र दामोदर को ही अंतिम संस्कार करने की हक दिया जाए। इसी बात को लेकर दोनों पुत्रों के बीच विवाद होता रहा और पिता के शव को भी घर के बाहर रख दिया गया। इसे लेकर रिश्तेदार और परिजन हर प्रकार से दामोदर और किशन को समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने। आलम यह था कि किशन ने अपने पिता के शरीर के दो टुकड़े कर अलग-अलग संस्कार करने की बात कही। इस पर सभी विचलित हो उठे। वहीं मामला शांत होने न देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और ग्रामीणों एवं परिजनों के कहे अनुसार छोटे पुत्र दामोदर को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। पुलिस की समझाइश के बाद ही मामला शांत हुआ और परिजनों ने दामोदर के साथ जाकर अंतिम संस्कार किया।

क्या कहते है अधिकारी

पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दोनों पुत्रों के बीच विवाद हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर रिश्तेदारों एवं परिजनों से पूरी जानकारी लेने के बाद छोटे पुत्र दामोदर से अंतिम संस्कार कराया गया है। बड़े पुत्र को सलाह दी गई है कि वह भी पिता के अंतिम संस्कार में जो मन करता है, उस हिसाब से सहयोग करे।- अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी, जतारा।

Featured Post

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार   1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मं...