शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसपी टीकमगढ़ को ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’ प्रदान किया

थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 में देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं म.प्र.में प्रथम स्थान चयनित किये जाने पर किया गया सम्मानित

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ । मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना  की उपस्थती में पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं थाना प्रभारी बमहोरीकलाँ श्रीमति रश्मि जैन को  ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’ प्रदान किया गया ।

आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला टीकमगढ़ के थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं म.प्र. में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया है ।उक्त संबंध में आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित  ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’  माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन  मोहन यादव जी द्वारा पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना जी की उपस्थती में  आज दिनांक 07.02.2025 को 11:00 बजे कुशभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श् मनोहर सिंह मंडलोई एवं थाना प्रभारी बम्होरीकला उप निरीक्षक रश्मि जैन को प्रदाय किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की टीकमगढ़ जिले के थाना बम्होरीकला क़ो यह उपलब्धि पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर  प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज  ललित शाक्यवार निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्राप्त हुई हैं।

 *नोट* - भारत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से गुप्त सर्वेक्षण कराया जाता है।

सर्वेक्षण में थाना की साफ,सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, जनता से व्यबहार, अपराध निकाल आदि के आधार पर थानो का चयन किया जाता है।

भारत की हसीन विदेश नीति पर कुर्बान जाइये

 

भारत की विदेश नीति  को ऊपर वाला भी नहीं पहचान सकता ।  अमेरिका भारतियों को अवैध प्रवास के आरोप में गिरफ्तार  कर हथकड़ियां लगाकर  भारत वापस भेजे तो भी भारत का खून नहीं खौलता ।  राष्ट्रप्रेम जागृत नहीं होता। दूसरी तरफ भारत देश में शरणार्थी की हैसियत से रह रही बांग्लादेश  की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेशियों को सम्बोधित करने के लिए आन लाइन सुविधा देती है। समझ में नहीं आता कि भारत की हसीन विदेश नीति का आधार क्या है ? या भारत की विदेश नीति  अब थाली के बैंगन जैसी हो गयी है। 

भारतीय प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर जहाँ  संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान निराशाजनक रहा ,वहीं दूसरो तरफ राज्य सभा में राष्ट्र्पति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का उत्तर देते हुए इसी मामले पर प्रधानमंत्री का मौन भी खल गया। दुनिया में जहाँ छोटे-छोटे देश अमरीका की दादागीरी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं वहीं भारत जैसा डेढ़ अरब की आबादी का देश अमेरिका की विदेश नीति की हिमायत करने में संकोच नहीं दिखहा रहा। लगता है कि  भारत सरकार  देशवासियों की भावनाओं को या तो समझना नहीं चाहती या उसमें जन भावनाओं के खिलाफ जाने की प्रवृत्ति बना ली है। 

आपको याद होगा कि  शेख हसीना तख्ता पलट के बाद जान बचाकर  भारत आ गईं, हैं  मगर मुसीबत ने उनका साथ नहीं छोड़ा। बुधवार को  बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, उस ऐतिहासिक घर को आग के हवाले भी कर दिया।  यह तोड़फोड़ और आगजनी उस समय हुई, जब उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ‘ऑनलाइन’ बांग्लादेश के लोगों को संबोधित कर रही थी।   जब शेख हसीना को इसकी खबर मिली तो वह गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने ऑनलाइन संबोधन में ही बांग्लादेशियों से सवाल कर दिया कि क्या उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुछ नहीं किया ?

सवाल ये है कि  क्या कोई शरणार्थी भारत भूमि पर रहकर कोई राजनीतिक गतिविधि कर सकता है ? यदि नहीं तो भारत सरकार ने शेख हसीना को आन लाइन समबोधन करने की इजाजत और सुविधा कैसे मुहैया कराई ? शेख हसीना को भारत सरकार ने अतिथि वीजा दिया है न कि  सियासत करने की छूट दी है। और यदि शरणार्थी के रूप में सियासत करने की इजाजत दी है तो तय मानिये कि  ये राष्ट्रिय हितों के खिलाफ है।  आने वाले कल में भारत विरोधी तत्व भी इसी तरह दूसरे देश में शरण लेकर भारत विरोधी गतिविधियों को शह देंगे। 

भारत की सरकार न अमेरिका से रिश्तों को लेकर स्पष्ट है और न बांग्लादेश से   रिश्तों को लेकर गंभीर है।  भारत सरकार को अपनी सम्प्रभुता की फ़िक्र नहीं है ।  भारत भूमि पर अमेरिका के सैन्य विमान ऐसे बेख़ौफ़ होकर उतर  रहे हैं जैसे भारत अमेरिका का कोई उपनिवेश हो। भारत के रूपये की साख पहले ही गिर चुकी है और बची खुची साख को भारत की विदेश नीति मिटटी में मिलाये दे रही है। भारत सरकार को शायद समझ में नहीं आ रहा है कि  उसे करना क्या चाहिए   और सरकार कर क्या रही है। ऐसा असमंजस देश ने न पहले प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देखने  को मिला और न पहले,दूसरे  और तीसरे मौके पर लोकसभा में। 

हम न विदेश नीति जानते हैं  और न चाय नीति ,लेकिन हम इतना जानते हैं कि  कोई भी शरणार्थी किसी दूसरे देश में बैठकर राजनीति नहीं कर सकता ।  हसीना के ई-सन्देश के बाद ढाका में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त पवन बाधे को सौंपे गए विरोध पत्र के जरिए मंत्रालय ने बांग्लादेश की गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्ति से अवगत कराया. बांग्लादेश का कहना है कि "ऐसे बयान बांग्लादेश में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं." मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी ऐसी गतिविधियों को बांग्लादेश के लिए शत्रुतापूर्ण कृत्य माना जाता है और यह दोनों देशों के बीच स्वस्थ संबंध स्थापित करने के प्रयासों के लिए अनुकूल नहीं है।  जाहिर है कि  हसीना को भारत में मिली छूट से भारत और बांग्लादेश के पहले से खराब हो चुके रिश्ते और खराब हो जायेंगे। 

दुर्भाग्य की बात ये है कि  हमारी सरकार अपनी विदेश नीति के किसी भी पहलू पर संसद में बात नहीं करना चाहती ।  मामला चाहे अमेरिका से भारतियों की अपमानजनक वापसी हो या दिल्ली में रहकर शेख हसीना का सियासत करने का । अमेरिका से अवैध प्रवास के आरोप में भारत भेजे गए लोगों के मुद्दे पर विदेशमंत्री एस जयशंकर प्रसाद का वक्तव्य भी घोर निराशाजनक रहा।  उन्होंने भारत की जन भावनाओं को समझे बिना अमेरिका सरकार के व्यवहार का एक तरह से समर्थन ही किया।  इससे लगता है कि  आम भारतीय की भावना भले ही आहत हुई हो किन्तु भारत सरकार की आत्मा को कोई तकलीफ नहीं है।  आत्मा यदि संगदिल हो तो उसे कोई तकलीफ आखिर कैसे हो सकती है ?

भारत देश कि  प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की विदेश नीति पर चलकर 67  साल तक कामयाब रहा ।  यहां तक कि  भाजपा की पहली गठबंधन सरकार के मुखिया पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ने भी नेहरू की विदेशनीति का त्याग नहीं किया ,किन्तु महापंडित नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही नेहरू की विदेश नीति को ही नहीं ,बल्कि अपने से पहले की  हर नीति को त्याग दिया और नतीजा आप सबके सामने है।  आज भारतियों के साथ जो व्यवहार अमेरिका ने किया है वो एक न भूलने वाला कृत्य है।भारत सरकार ने इस बात का कोई खंडन नहीं किया कि  भारत भेजे गए भारतियों के साथ अमेरिका ने कैदियों जैसा अमानवीय व्यवहार पहली बार किया है।  

बहरहाल हमारी सरकार एक के बाद एक आत्मघाती कदम उठाती जा रही है। परम स्वतंत्र न सर पर कोई की तरह ।  गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में हमारे प्रधानमंत्री के चरित्र को लेकर बहुत पहले लिखा था कि  -

परम स्वतंत्र न सिर पर कोई। भावइ मनहि करहु तुम्ह सोई॥

भलेहि मंद मंदेहि भल करहू। बिसमय हरष न हियँ कछु धरहू॥

अर्थात हमारे प्रमुख सेवादार  परम स्वतंत्र हैं , उनके सिर पर तो कोई है नहीं, इससे जब जो मन को भाता है,वही करते हो। भले को बुरा और बुरे को भला कर देते हैं । हृदय में हर्ष-विषाद कुछ भी नहीं लाते। हमारे मुखिया ने अपने आपको पहले ही नान वायलॉजिकल घोषित कर दिया था। स्थिति ये है कि  अब 

डहकि डहकि परिचेहु सब काहू। अति असंक मन सदा उछाहू॥

करम सुभासुभ तुम्हहि न बाधा। अब लगि तुम्हहि न काहूँ साधा ॥

 अर्थात वे सभी सहयोगी दलों को  ठग-ठगकर परक गए हैं और अत्यन्त निडर हो गए हैं , इसी से (ठगने के काम में) मन में सदा उत्साह रहता है। शुभ-अशुभ कर्म तुम्हें बाधा नहीं देते। अब तक उन्हें  किसी ने ठीक नहीं किया। जनता भी इस मामले में गफलत में हैऔर आरएसएस भी ।  विपक्ष भी सरकार को न पटरी पर ला पा रहा है और न सत्ताच्युत कर पा रहा है। इसीलिए अमेरिका भी अपनी मन की कर रहा है और शेख हसीना भी। बेहतर होता कि  शेख हसीना के स्थान पर हमारे अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री बांग्लादेश की ताजा घटनाओं पर संसद  में बोलते ।  वे अमेरिका को आँख दिखाते जैसे की दूसरे देशों ने दिखाई ,लेकिन ये न हुआ और न आगे होने की कोई उम्मीद है।उनसे बेहतर तो अटल जी थे जिन्होंने अमेरिका कि प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए इंदिरा गाँधी की तरह देश में परमाणु परिक्ष्ण कर दिखाया था। बहरहाल  प्रधानमंत्री 13  फरवरी को अमेरिका जायेंगे लेकिन अमेरिका सरकार के रवैये के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प से उस तरह हथकड़ियां लगाकर नहीं मिलेंगे जैसे विपक्ष संसद में विरोध प्रकट करने उपस्थित हुआ था। वे हमेशा की तरह ट्रम्प को झप्पी देंगे। यही झप्पियाँ भारत को महंगी पड़ने वाली हैं। 

@ राकेश अचल

7 फरवरी 2025, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:06 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:03 बजे 

*श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण,दक्षिणगोल 

*🌧️ऋतु* : - शिशिर ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज माघ माह शुक्ल पक्ष *दशमी तिथि*   21:26 बजे तक फिर एकादशी तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज रोहिणी नक्षत्र* 18:39 बजे तक पश्चात मृगशिरा नक्षत्र 

    *योग* :- आज *ऐंद्र* है। 

 *करण*  :-आज *तैतिल* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, भद्रा, गंडमूल नहीं  है। 

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 11:13 से 12:35 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:13 बजे से 12:57 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: भगवान अजितनाथ जन्म /तप

*मुहूर्त* : -  विवाह ,नवीन गृहप्रवेश ,व्यापार,नामकरण,अन्नप्रासन है अन्य नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मकर, चन्द्र-वृष, मंगल-मिथुन, बुध-मकर, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

चर 07:07 - 08:29 शुभ

लाभ 08:29 - 09:51 शुभ

अमृत 09:51 - 11:13 शुभ

काल 11:13 - 12:35 अशुभ

शुभ 12:35 - 13:58 शुभ

रोग 13:58 - 15:20 अशुभ

उद्वेग 15:20 - 16:42 अशुभ

चर 16:42 - 18:04 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

रोग 18:04 - 19:42 अशुभ

काल 19:42 - 21:20 अशुभ

लाभ 21:20 - 22:57 शुभ

उद्वेग 22:57 - 24:35*अशुभ

*समय समीक्षा* (सरल पॉकेट पंचांग) आज ही मंगाए - 

हमेशा आप की पॉकेट में

व्यापारी,ज्योतिष विद्यार्थी,ज्योतिष प्रेमियों व आम जन के लिए व्यापारिक वस्तुओं  की तेजी मंदी के साथ उपयोगी।

संपर्क करे मो.9425187186 परy

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

जंजीरों में जकड़ी भारतीयों की अस्मिता

 

पिछले 45 साल की अपनी पत्रकारिता की यात्रा में मैंने पहले कभी ऐसे मंजर नहीं देखे जैसे 5 फरवरी  को देखना पड़े ।  जंजीरों में जकड़े 105 भारतीयों  को जंजीरों से जकड़े हुए अमरीकी सैन्य विमान से उतरते देखना 2014  के बाद मिली भारत को असली आबादी के बाद का सबसे खौफनाक और अपमानजनक मंजर  था। किसी देश में अवैध प्रवास सचमुच एक अपराध है। हम क्या सारी दुनिया में इसे घुसपैठ कहा जाता है ,लेकिन  क्या   किसी और देश ने  भारतीय  घुसपैठियों  को इतना  बेआबरू कर अपने  देश से निकला है ?

घुसपैठ अकेले अमेरिका की समस्या नहीं है। ये एक विश्वव्यापी समस्या है और इस समस्या से हर देश अपने तरीके से निबटता भी है। ये बात और है कि भारत में घुसपैठ से निबटना भारत सरकार को वैसे नहीं आता ,जैसे अमेरिका को आता है।  अमेरिका में निजाम बदलने के एक पखवाड़े के बाद ही ट्रम्प प्रशासन ने भारतीय घुसपैठिओं की पहली खेप का निर्वासन कर उन्हें  कैदियों के रूप में भारत भेज दिया। अमेरिका में अवैध भारीय प्रवासियों की वास्तविक संख्या 2  लाख बताई  जाती है ,लेकिन 18  हजार तो बाकायदा अमेरिका की जेलों में पड़े हुए है।  इतने घुसपैठिये तो भारत में भी बांग्लादेश और म्यांमार के नहीं होंगे। 

अमेरिका ने भारतीय घुसपैठियों को निर्वासित कर दिया इस पर कोई आपत्ति नहीं की जा सकती किन्तु उन्हें जिस तरह युद्धबन्दियों की तरह हथकड़ियों में जकड़ कर भारत भेजा गया ,वो भी सैन्य विमान से ,ये आपत्तिजनक है। खेद है कि  भारत ने इसको लेकर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं कराई। भारत अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए अपना विमान भेज सकता था। भारत ने अपने नागरिकों को अतीत में यूक्रेन और सीरिया से निकालने के लिए अपने विमान ही नहीं बल्कि अपने मंत्री तक भेजे हैं। लेकिन अमेरिका में अपने ही लोगों को लेने जाने से भारत डर गय। भारत मैक्सिको की तरह अमेरिका का विरोध भी दर्ज नहीं करा पाया ,अमेरिकी विमान को रोकना तो दूर की बात है।  

भारत में बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने वाले हिन्दू संगठन इस समय भूमिगत हैं जबकि अमेरिका के केलिफोर्निया में ही लोगों ने अमरीकी आव्रजननीति का विरोध किया। भारत में अमेरिका के कदम के खिलाफ किसी ने कोई विरोध नहीं किया। उलटे देश के प्रधानमंत्री ने उसी दिन गंगा में डुबकी लगाईं जिस दिन अमेरिका ने निर्वासित भारतीयों की पहली खेप भारत भेजी।  दुर्भाग्य की बात ये है कि  भारत सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में डूबने से बचाने   के लिए अमेरिका के सैन्य विमान को दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने के बजाय अमृतसर भेज दिया। 

भारत -अमेरिका संबंधों के बारे में एक दिन पहले संसद में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को कोसने वाले देश के प्रधानमंत्री ने देश को नहीं बताया की देश आजाद होने के बाद 1947  से 2013  तक अमेरिका ने कितने भारतीय प्रवासियों को कैदियों की तरह अपने सैन्य विमान में भरकर भारी भेजा ? मुझे लगता है कि  भारत का इस घटना से जितना अपमान वैश्विक जगत में 5  फरवरी 2025  को हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ।  न अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने में ,न डॉ मनमोहन सिंह के जमाने में और न नेहरू,इंदिरा और मिस्टर क्लीन राजीव गाँधी के जमाने में। उस जमाने में प्रधानमंत्री शतुरमुर्ग की तरह न रेत में सर छिपाते थे और न मोदी जी की तरह गंगा में डुबकी लगाते थे। बराबरी से बात करते थे।  बेहतर होता कि  मोदी जी अमेरिका की इस कार्रवाई के विरोध में अपनी 13  फरवरी से प्रस्तावित यात्रा ही रद्द कर देते। लेकिन इसके लिए साहस चाहिए ,भारतीय स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प चाहिए। मोदी कि पास सातवां बड़ा थोड़े ही है।

आपको बता दे कि  अमेरिका में अल सल्वाडोर के 7.5 लाख, भारत के 7.25 लाख, ग्वाटेमाला के 6.75 लाख और होंडूरास के 5.25 लाख अवैध प्रवासी रहते हैं। अमेरिका में फ्लोरिडा, टेक्सॉस, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, मैसाच्युएट्स , मैरीलैंड और कैलिफोर्नियां ऐसे शहर हैं, जहां सबसे ज्यादा अवैध प्रवासी रह रहे हैं। अमेरिका में शायद ही कोई चीनी नागरिक अवैध रूप से रहता हो ,जबकि चीन भारत से आबादी के मामले में पीछे है।लेकिन चीन इस मामले में शायद भारत से ज्यादा सतर्क है। अमेरिका घुसपैठियों के मामले में कितना सख्त है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि  घुसपैठियों की तलाश का काम सेना से कराया  जा रहा है ।  अमेरिका में भारतीय घुसपैठियों की तलाश के लिए गुरुद्वारों तक की तलाशी ली गयी है। 

मुझे नहीं लगता कि  भारत के मौजूदा नेतृत्व में इतनी तथा है जो वो भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर अमेरिका से सीधा मुकाबला कर सके। यदि भारत ने समय रहते अपना रवैया  न बदला तो आप देखेंगे कि  आने वाले दिनों में हर दिन देश के किसी न किसी हवाई अड्डे पर अमेरिका का कोई न कोई सैन्य विमान निर्वासित भारतीयों की खेप लेकर उतरता दिखाई देगा। 2014  के बाद आजाद हुए अंधभक्त इस तरह के अपमानजनक मंजर देखना चाहते हैं तो शौक से देखें, लेकिन शेष देश को अमेरिका की इस कार्रवाई के बारे में  अपने देश की सरकार को  विवश करना चाहिए।  इस समय देश की इंदिरा गाँधी जैसे नेतृत्व की जरूरत है जो अमेरिका की आँख  में आंख डालकर बात कर सके और अवैध प्रवासन के मुद्दे को मानवीय आधार पर सुलझाने का हौसला दिखा सके। 

 अमेरिका से वापस आए भारतीय लोगों को बेड़ियों से जकड़ कर लाया गया।  अमेरिकी सरकार की ओर से ऐसे सलूक पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि मामले को लेकर वो विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जिस तरह से ठंडी प्रतिक्रिया दी है उससे बात बनने वाली नहीं है ।  कांग्रेस  को इस मुद्दे पर सड़कों पर लड़ाई लड़ना चाहिए। भारत से ज्यादा बड़ा कलेजा तो कोलंबिया का है ।  अमेरिका ने जब कोलंबिया के अवैध प्रवासियों को अमेरिकी सेना के विमान से उनके देश वापस भेजने की घोषणा की तो कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेड्रो ने इसका विरोध किया। सैन्य विमानों में जबरन लोगों को बैठाकर दूसरे देश की ज़मीन पर उतरने को संप्रभुता से जोड़कर भी देखा जाता है।  इसी वजह से मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया था लेकिन भारत को अमेरिका के सैन्य विमान का भारत की जमीन पर उतरना समप्रभुता पर हमला नहीं लगता। हे राम !

@ राकेश अचल

इस आलेख के साथ ये गजल भी मौजूद है

मेरी गजल

********

आंधी के पीछे तूफान, चले आए

बिना बुलाए घर मेहमान, चले आए

🌹

सात समंदर पार गए थे चुपके से

चूर - चूर करके अरमान, चले आए

🌹

खाली हाथ गए थे, खाली लौटे हैं

छोड - छाडकर हर सामान, चले आए

🌹

कोई माई - बाप नहीं है दुनिया में

साथ लिए केवल अपमान, चले आए

🌹

बहुत भरोसा था अपने आकाओं पर

निकले सारे बेईमान, चले आए

🌹

मजबूरी में जान हथेली पर रक्खी

सीधे थे शायद भगवान, चले आए

🌹

किसे दिखाएं जख्म खोलकर सीने के

गिरवी रख आए सम्मान, चले आए

🌹

@ राकेश अचल

6 फरवरी 2025, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:07 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:03 बजे 

*श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण,दक्षिणगोल 

*🌧️ऋतु* : - शिशिर ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज माघ माह शुक्ल पक्ष *नवमी तिथि*   22:53 बजे तक फिर दशमी तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज कृतिका नक्षत्र* 19:28 बजे तक पश्चात रोहिणी नक्षत्र 

    *योग* :- आज *ब्रह्म* है। 

 *करण*  :-आज *बालब* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, भद्रा गंडमूल नहीं  है। भद्रा 13:31 बजे तक।

*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज दक्षिण दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 13:57 से 15:19 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:13 बजे से 12:57 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: गुप्त नवरात्रि पूर्ण

*मुहूर्त* : -  विवाह ,नवीन गृहप्रवेश ,व्यापार,नामकरण,अन्नप्रासन है अन्य नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मकर, चन्द्र-वृष, मंगल-मिथुन, बुध-मकर, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

*🌞चोघडिया, दिन*

शुभ 07:08 - 08:30 शुभ

रोग 08:30 - 09:51 अशुभ

उद्वेग 09:51 - 11:13 अशुभ

चर 11:13 - 12:35 शुभ

लाभ 12:35 - 13:57 शुभ

अमृत 13:57 - 15:19 शुभ

काल 15:19 - 16:41 अशुभ

शुभ 16:41 - 18:03 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

अमृत 18:03 - 19:41 शुभ

चर 19:41 - 21:19 शुभ

रोग 21:19 - 22:57 अशुभ

काल 22:57 - 24:35* अशुभ

*समय समीक्षा* (सरल पॉकेट पंचांग) आज ही मंगाए - 

हमेशा आप की पॉकेट में

व्यापारी,ज्योतिष विद्यार्थी,ज्योतिष प्रेमियों व आम जन के लिए व्यापारिक वस्तुओं  की तेजी मंदी के साथ उपयोगी।

संपर्क करे मो.9425187186 पर

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

पत्रकार वार्ता : साइबर फ्रॉड के मामले का एसपी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। 5 फरवरी 2025 बुधवार के दिन जिला पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर फ्रॉड के मामले का पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया। जी हां।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को उड़ीसा से पकड़ा। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा साइबर अपराध से सम्बंधित चलाये जा सेफ क्लिक अभियान के दौरान टीकमगढ़ पुलिस क़ो बड़ी सफ़लता मिली है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि आरोपियों द्वारा आवेदक से ऑनलाइन ऑर्डर का झांसा देकर 3 लाख रूपए की धोखाधड़ी हुई थी। घटना के विवरण में बताया कि एक अक्टूबर 2024 को थाना चंदेरा में आवेदक मनोज कुमार गुप्ता पिता द्वारका प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कछियामुडा हाल चंदेरा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि मे ग्राम चंदेरा में पेनेवरवाय की मिनी शाखा खोले हूँ। जिसकी वालेट आईडी है। जिसके माध्यम से हम ग्राहको को पैसे निकालते हैं। मेरे पास 6 जून 24 के दोपहर करीब ग्यारह बीस पर मेरे फोन पर फोन आया और एक अज्ञात व्यक्ति बोला कि आपके पेनेवरवाय के बैनर आर्डर होना है और हम आपको एक लिंक भेज रहे हैं और फोन काट दिया। फिर मेरे मोबाइल नम्बर  पर उसने लिंक भेजी। इस लिंक को मैने खोला तो उसने कहा कि अपना पेनेवरवाय आईडी और पासवर्ड डालो तो मैने अपना पेनेवरवाय का आईडी और पासवर्ड डाला। फिर उसने बोला आपके फोन में ओटीपी नम्बर आया है आप ओटीपी पर क्लिक करो और लिंक में ओटीपी डालो तो मैने ओटीपी नम्बर डाल दिया था। फिर उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि अभी सर्वर में दिक्कत हो रही है और फोन काट दिया। करीब 4 पांच घंटे बाद मैने अपने  पेनेवरवाय वॉलेट का एकाउण्ट बैलेंस चैकि किया तो मेरे तीन लाख रुपये कट चुके थे।रिपोर्ट पर थाना चंदेरा में अपराध  पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संज्ञान में लेते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उपनिरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों क़ो गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।


पुलिस ने दौरान विवेचना साइबर सेल की सहायता उक्त ऑनलाइन फ्रॉड के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश पतारशी हेतु जिला भुवनेश्वर उडीसा रवाना कि गई जो प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करके लाई। आरोपियों के खाते की राशि सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।गिरफ्तार आरोपीयों में दिपुन पिता रविन्द्र बेहरा उम्र 24 साल निवासी निरंकारी नगर सलिया शाही जयदेव थाना मैत्रीबिहारी उड़ीसा तथा पिन्की सेट्टी पति बैदर सेट्टी उम्र 38 साल निवासी जाचपुर हाल सरिया सिली थाना नयापल्ली भुवनेश्वर उड़ीसा। तीसरा व्यक्ति सुरेन्द्र नायक पिता अनीठा नायक उम्र 48 साल निवासी तारनी बस्ती धमना थाना चन्द्रशेखरपुर भुवनेश्वऱ उड़ीसा। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर  3 फरवरी 2025 को गिरफ्तार निकटतम न्यायालय सीजीएम  सत्र न्यायालय बैमेतरा छत्तीसगढ़ में पेश किया गया। पेश कर 6 फरवरी 2025 के शाम 15 बजे ट्रांजिस्ट वारंट प्राप्त किया। उक्त कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले  थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीतू खटीक उपनिरीक्षक दयाराम चक्रवर्ती आरक्षक काशीराम कुशवाहा अरुण सेंगर योगेंद्र दांगी अंकिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रशंसा की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

 विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय जतारा में किया प्रदर्शन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ की इकाई जतारा के कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय जतारा में विभिन्न माँगो को लेकर महाविद्यालय जतारा के प्राचार्य रमेश अहिरवार को ज्ञापन दिया ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के ज़िला सयोजक कपिल प्रजापति ने बताया कि कुछ दिनों से महाविद्यालय में कुछ असामाजिक तत्व माहौल विगाड़ने का काम कर रहे है और हमारी छात्रा बहनों और महाविद्यालय के स्टाफ़ के साथ अभद्र भाषा में बात करते है जिससे हमारी छात्रा बहने डर के माहौल में महाविद्यालय आना बंद कर देती है साथ ही जतारा के नगर मंत्री विनीत तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन इस विषय को जल्दी संज्ञान में ले और महाविद्यालय में पड़ने बाले समस्त छात्र छात्राओ के आइडेंटिटी कार्ड बनाय और ड्रेस कोड के अनुसार ही महाविद्यालय में प्रवेश करे अगर महाविद्यालय प्रशासन हमारी माँगो को नहीं सुनता है तो आने बाले समय में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के बाध्य होगा। इस मोके पे विद्यार्थी परिषद की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य नैन्सी नामदेव, पीयूष सोनी, सितिज साहू, साहिल ख़ान, विनय, प्रियंका साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे|

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने सीपी कॉलोनी मुरार में सीसी रोड का भूमिपूजन किया

रविकांत दुबे 


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल ने बुधवार को वार्ड 25 के लाल साहब का बगीचा, सीपी कॉलोनी मुरार में सीसी रोड का भूमिपूजन किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीसी रोड भूमिपूजन इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस क्षेत्र के पार्षद श्री संजू परमार के विशेष योगदान से क्षेत्र के लोगों को सड़क की सौगात मिली है, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। 

उन्होंने कहा कि भूमिपूजन न केवल क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करेगा, बल्कि यहां के लोगों के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित यातायात व्यवस्था भी स्थापित करेगा। इस प्रकार के विकास कार्य पार्टी और सरकार के समर्पण को दर्शाते हैं, जो हमेशा जनता के भले के लिए काम करती है। इस अवसर पर श्री राजेश चौहान, चच्चू परमार, श्री केके पचौरी, श्री कुशलपाल भदौरिया, श्री सौरभ सिकरवार सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक आम बजट की तीन -तीन आहटें

ये महाकुम्भ काल है।  पूरा देश या तो संगम में डुबकियां लगा रहा है या बजट में।  बजट यानि आम बजट। मैंने जबसे होश सम्हला है तभी से संगम को भी देख रहा हूँ और आम बजट को भी ,लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि एक आम बजट आने से पहले जनता को राष्ट्रपति अभिभाषण   के माध्यम से परोसा गया। दूसरा बजट खुद केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण   ने निर्मल हृदय से पेश किया और वही बजट तीसरी बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद  प्रस्ताव का उत्तर देते हुए पेश किया।प्रधानमंत्री जी का उत्तर संगीतमय श्रीमदभागवत कथा जैसा था। उनके हर वाक्य पर सत्तारूढ़ दल के सांसद मेजें बजा रहे थे।  अब प्रधानमंत्री जी की पीठ तो कोई सीधे ठोंक नहीं सकता ,इसलिए मेजें  बजाना ही पहला और अंतिम विकल्प बचता है। 

आप प्रधानमंत्री जी को संसद में बोलते देखिये या किसी समुद्र तट पर डोलते हुए देखिये। कुम्भ में डुबकी लगते हुए देखिये या किसी को झप्पी देते हुए देखिये ।  वे स्थितिप्रज्ञ दिखाई देते हैं।  मैंने प्रधानमंत्री जी के भाषण से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अलावा लगभग हर दल के सांसदों  का भाषण सुना । सत्तापक्ष के भाषणों में स्तुतिगान स्वाभाविक था ,वे अपने प्रधानमंत्री या सरकार से कोई प्रश्न नहीं कर सकते थे,लेकिन विपक्ष के लगभग हर सदस्य ने सरकार से कोई न कोई सवाल किया। मजेदार  और खास बात ये रही कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसी संसद के किसी सवाल का जबाब नहीं दिय।  देते भी कैसे ? उन्होंने किसी को बोलते हुए तो प्रत्यक्ष रूप से सुना ही नहीं।  केवल उन्हें अपने कक्ष  में बैठकर सुना जिनसे सवालों के जबाब में सवाल करना थे। 

प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पूरा का पूरा बजट दोहरा दिया ,लेकिन अपनी और से छोंक-बघार लगते हुए।  मुझे हैरानी हुई कि धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए भी उनके  सिर पर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू,श्रीमती इंदिरा गाँधी ,राजीव गाँधी और प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी पूरी तरह ही नहीं बुरी तरह से सवार थे।  ,माननीय  प्रधानमंत्री जी ने 14  वीं बार संसद में धन्यवाद प्रस्ताव का उत्तर दिया है और हर बार अपने विरोधियों को निरुत्तर भी किया है कोई उत्तर न देकर। प्रधानमंत्री जी का भाषण उबाऊ नहीं था ,बड़ा रोचक था।  उन्होंने  कहा कि उन्होंने झूठे नारे नहीं ,बल्कि सच्चा विकास दिया।  मोदी जे इस कथन पर मै तो नहीं लेकिन मेरे साथ ही टीवी पर मोदी जी को बोलते सुन और देख रही मेरी पत्नी अवश्य हंसी। देश में और भी लोग हैं जो मेरी पत्नी की तरह हँसे होंगे। 

प्रधानमंत्री जी के भाषण की ख़ास बात ये रही कि उन्होंने महात्मा गाँधी के 'ट्रस्टीशिप ' के सिद्धांत की बात की।  उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर के आरक्षण की बात कही , उन्होंने ओबीसी ,अजा,जजा  की बात कही। पहली बार उनके भाषण में न दीनदयाल उपाध्याय  आये और न श्यामाप्रसाद मुखर्जी ।  अटल जी या आडवाणी जी के तो आने का सवाल ही नहीं उठता। उनके भाषण में अरविंद केजरीवाल का शीशमहल भी आया। आना ही था ,क्योंकि दिल्ली  विधानसभा का चुनाव जो हो रहा है। बिहार का मखाना भी उनके  प्रवचन का हिस्सा था ,क्योंकि बिहारियों की बैशाखी के सहारे उनकी सरकार चल रही है। 

प्रधानमंत्री  जी के भाषण में पूरा आम बजट अक्षरश:दोहराया गया। उनके भाषण में जो नहीं था तो वो था कुम्भ का हादसा।  उनके भाषण में यदि कुछ नहीं था तो अमेरिका से अवैध प्रवास की वजह से हथकड़ी लगाकर लौटाए जा रहे  भारतीयों का मुद्दा ।  उनके बजट में वो चीन भी नहीं था जिसका जिक्र राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने बार-बार किया।  उनके भाषण में बुलेट ट्रेन नहीं थी। उनके भाषण में अग्निवीर  नहीं थे  उनके भाषण में लद्दाख और दमन- दीव के संसद के सवालों का कोई उत्तर नहीं था। उनके भाषण में सवाल करने वालों के सवालों के जबाब में सवाल थे ,सिर्फ सवाल। हर सवाल का जबाब ही सवाल था।  लग रहा था कि जैसे माननीय कोई फ़िल्मी गीत सुनकर आये थे ,की किसी सवाल का जबाब सवाल के रूप में ही देना है। 

धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रपति के अपमान का जिक्र किया। परिहास भी किया।  विदेश नीति पर बोलते हुए शशि थरूर को इंगित कर वे हँसे भी। लेकिन उन्होंने नेहरू को कोसते हुए अपनी विदेश नीति की खामियों  पर कोई बात नहीं की।उन्होंने इन आरोपों का खंड भी नहीं किया की तरमु साहब के शपथ समारोह का निमंत्रण हासिल करने के लिए उन्होंने विदेश मंत्री को अमेरिका भेजा था । मोदी जी ने   न बांग्लादेश की बात की ,न चीन की बात की और न अमेरिका की बात की। उन्होंने किसानों के कल्याण   की बात की लेकिन उनके आंदोलन की बात नहीं की। प्रधानमंत्री जी ने देश की आम जनता और किसानों को बता दिया कि भले ही वे जनता के खातों में पंद्रह लाख रूपये न भेज पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी तमाम योजनाओं के जरिये जनता के लाखों रूपये बचा दिए हैं। उन्हने दावा किया कि आयुष्मान योजना के जरिये उन्होंने हर भारतीय के कम से कम 70  हजार रूपये   सालाना  बचाये ,जन आरोग्य औषधालयों के जरिये 30  हजार रूपये बचवाये, नल से जल देकर 40  हजार रूपये की बचत  कराईअन्यथा कुएं का पानी पीकर होने वाली बीमारियों पर ये पैसा खर्च करना पड़ता।  ,सौर ऊर्जा के तहत बिजली देकर 30  हजार रूपये बचवाये। किसानों को तमाम योजनाओं का लाभ देकर कम से कम 30  हजार   रूपये साल की बचत कराई है।  

प्रधानमंत्री जी ने संविधान के सम्मान की बात कही ।  प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने जहर की खेती नहीं की। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने फर्जीवाड़ा रोका,घोटाले नहीं होने दिया ।  लेकिन प्रधानमंत्री जी ने वक्फ बोर्ड में तोड़-मरोड़ पर कुछ नहीं कहां ।  मुसलमानों के लिए तीन तलाक विधेयक  की बात कही लेकिन ये नहीं कहा कि उनकी पार्टी किसी मुसलमान को चुनाव लड़ने का मौक़ा नहीं देती। दरअसल प्रधानमंत्री जी को इतना लंबा भाषण इसलिए देना पड़ा क्योंकि उनकी सरकार की   तमाम उपलब्धियां  इस बजट में माध्यम वर्ग को कर छूट की सीमा 12  लाख करने से बनी सुर्ख़ियों में कहीं छिप गयीं थीं।  बहरहाल जो आप नहीं देख पाए, नहीं सुन पाए वो सब संक्षेप में मैंने आपको बताया है।यदि आपकी मर्जी मेजें बजाने की है तो मजे बजाइये और नहीं तो अपना सर बजाइये। 

@ राकेश अचल

पिछोर अथवा खनियाधाना को जिला बनाया जाए - डॉ अग्र

ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जवर सिंह अग्र मैं पिछोर को अथवा कन्या दाने को जिला बनाने की मांग की है   शिवपुरी जिले की विधानसभा पिछोर khaniyadhana को जिला बनाने की मांग को लेकर मेरे द्वारा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  को सितंबर 2024 में पत्र दिया था, जिस पर से सिंधिया ने कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखकर निर्देशित किया था कि जिला शिवपुरी के खनियाधाना को जिला बनाने की कार्यवाही करने के साथ-साथ ही खनियाधाना में सीवर पानी की पाइपलाइन डालने के साथ ही इस समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं ।

 श्री  सिंधिया ने भी खनियाधाना अथवा पिछोर को लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा के चुनाव प्रचार में यह घोषणा की थी कि आपके जिले के खनियाधाना अथवा पिछोर को जिला बनाया जाएगा ।  अब परिसीमन की चर्चा है कि पिछोर विधानसभा को अशोकनगर जिले में शामिल किया जा रहा है जो पिछोर विधानसभा की जनता के साथ अन्याय होगा डॉक्टर अग्र ने श्री सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि पिछोर को अथवा खनियाधाना को जिला बनाने की कार्यवाही करें और इस क्षेत्र को जिला शिवपुरी में ही रहने दे ।



5 फरवरी 2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:08 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:02 बजे 

*श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण,दक्षिणगोल 

*🌧️ऋतु* : - शिशिर ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज माघ माह शुक्ल पक्ष *अष्टमी तिथि*   24:35 बजे तक फिर नवमी तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज भरणी नक्षत्र* 20:32 बजे तक पश्चात कृतिका नक्षत्र 

    *योग* :- आज *शुक्ल* है। 

 *करण*  :-आज *विष्टि* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, गंडमूल नहीं  है। भद्रा 13:31 बजे तक।

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 12:35 से 13:57 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:13 बजे से 12:57 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: दुर्गाष्टमी, भीमाष्टमी, बुधाअष्टमी

*मुहूर्त* : -   नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मकर, चन्द्र-मेष, मंगल-मिथुन, बुध-मकर, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

लाभ 07:08 - 08:30 शुभ

अमृत 08:30 - 09:52 शुभ

काल 09:52 - 11:14 अशुभ

शुभ 11:14 - 12:35 शुभ

रोग 12:35 - 13:57 अशुभ

उद्वेग 13:57 - 15:19 अशुभ

चर 15:19 - 16:41 शुभ

लाभ 16:41 - 18:02 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

उद्वेग 18:02 - 19:41 अशुभ

शुभ 19:41 - 21:19 शुभ

अमृत 21:19 - 22:57 शुभ

चर 22:57 - 24:35*शुभ

*समय समीक्षा* (सरल पॉकेट पंचांग) आज ही मंगाए - 

हमेशा आप की पॉकेट में

व्यापारी,ज्योतिष विद्यार्थी,ज्योतिष प्रेमियों व आम जन के लिए व्यापारिक वस्तुओं  की तेजी मंदी के साथ उपयोगी।

संपर्क करे मो.9425187186 पर

Featured Post

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार   1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मं...